देहरादूनःनगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत त्यागी रोड पर शनिवार रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने छानबीन करते हुए तीनों को देहरादून रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष द्वारा अपली लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करने से शिवम नाम का युवक घायल हो गया. शिवम के दोस्त आकाश ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि देर रात वह दोनों अपनी बाइक के रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उन्हें कार सवार तीन युवक मिले और बदतमीजी से किसी रेस्टोरेंट का पता पूछने लगे. शिवम और आकाश ने कार सवार युवकों का विरोध किया तो उनमें से एक शख्स ने अपनी रिवाल्वर निकाली और शिवम पर गोली चला दी. गोली शिवम के पैर पर लगी. इसके बाद तीनों कार से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंःपहाड़ों में जमकर हो रही नशा तस्करी, अल्मोड़ा में लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार