देहरादून:बुजुर्ग दंपति कई दिनों से डीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति ने बेटी के निकाह के लिए प्लॉट रखा था, जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर दिया है. साथ ही प्लॉट पर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है. न्याय और निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए बुजुर्ग दंपति ने डीएम से गुहार लगाई है.
प्लॉट बेचकर धूमधाम से करना चाहते थे बेटी का निकाह, भूमाफियाओं ने किया कब्जा, डीएम से लगाई गुहार
Dehradun Land Mafia देहरादून भूमाफिया किस तरह हावी है, इसकी बानगी ब्राह्मणवाला में देखने को मिल रही है. जहां एक दंपति ने बेटी के निकाह के लिए प्लॉट खरीदा था. जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. जिसके बाद दंपति ने डीएम सोनिका से मामले में कार्रवाई की मांग की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 10, 2024, 10:01 AM IST
|Updated : Jan 10, 2024, 10:40 AM IST
बुजुर्ग दंपति ने प्लॉट बेचकर बेटी का निकाह करने के अरमान पाले थे, लेकिन निकाह से पहले उन्हें भूमाफिया जख्म दे गए. भूमाफियाओं ने दंपति के प्लॉट पर कब्जा ही नहीं किया, बल्कि भवन निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है. जिसके बाद निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए बुजुर्ग दंपति ने डीएम सोनिका से गुहार लगाई है. पटेलनगर के रहने वाले मकसूद हसन ने ब्राह्मणवाला के संस्कृतिलोक कॉलोनी में साल 2018 में 168 गज का प्लॉट अपने मकान पर बैंक से लोन लेकर 28 लाख कीमत चुका कर खरीदा था. जिसकी रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज भी हो चुका है.
पढ़ें-जमीनों के फर्जीवाड़े पर कसेगी नकेल, जिला प्रशासन के बाद पुलिस के निशाने पर भूमाफिया
मकसूद बताते हैं कि वो पेशे से ड्राइवर हैं, उनकी एक ही बेटी है, जिसका निकाह धूमधाम से करने का सपना उन्होंने देखा था. इसलिए उन्होंने ये प्लॉट खरीदा था. डीएम सोनिका के जनता दरबार में पहुंचे बुजुर्ग दंपति ने मामले में सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई. मामले में डीएम सोनिका ने कहा कि भूमि संबंधित विवादों में दोनों पक्षों को सुनने के बाद मेरिट के आधार पर समाधान करने की बात कही है. लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि दंपति के शिकायत के बावजूद प्रशासन कार्रवाई से क्यों हिचक रहा है.