देहरादूनः ज्वैलरी शोरूम लूट मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी अभिषेक को देहरादून पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर ले लिया है. पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से लूट का सामान रिकवरी के लिए पूछताछ करेगी. मामले पर दून पुलिस अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसमें एक मुख्य आरोपी अभिषेक है. हालांकि, पुलिस अभी तक लूट का सामान बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने लूट मामले में 2 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया. जबकि अन्य दो आरोपियों पर पहले से ही 2-2 लाख रुपए का ईनाम घोषित है. मामले पर अभी भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
ज्वैलरी शोरूम लूट कांड: देहरादून पुलिस को मिली मुख्य आरोपी अभिषेक की PCR, दो आरोपियों पर ईनाम घोषित - dehradun jewellery showroom robbery
Dehradun jewellery showroom robbery case ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में देहरादून पुलिस को मुख्य आरोपी अभिषेक की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल चुकी है. पुलिस अब रिमांड में पूछताछ करते हुए सामान के रिकवरी का प्रयास करेगी.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 29, 2023, 10:56 PM IST
ज्वैलरी शोरूम मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. जिससे पूछताछ में घटना को अंजाम देने में शामिल प्रिंस, विक्रम कुशवाहा, राहुल और अविनाश की जानकारी मिली. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस पहले ही प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख का ईनाम घोषित कर चुकी है. जबकि अब पुलिस ने अन्य दो फरार आरोपी राहुल और अविनाश पर भी 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःज्वैलरी शोरूम लूट कांड: गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां दिलाने में की थी मदद
उधर शोरूम लूट मामले का मुख्य आरोपी अभिषेक को आज देहरादून पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी अभिषेक को 30 नवंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) में भेज दिया है. पीसीआर के दौरान आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से बरामदगी का प्रयास करते हुए घटना के संबंध में और अधिक जानकारी ली जाएगी.