देहरादून: चमोली में 16 लोगों की मौत के बाद शासन नींद से जाग गया और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए शासन स्तर से निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से सभी सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को सभी परियोजनाओं, संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के मानकों का अविलंब (बिना देरी किए) परीक्षण कराने के निर्देश दिये हैं. मुख्य सचिव ने संबंधित कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं.
इसके साथ ही कहा गया है कि यह परीक्षण हर तीन महीने में दोहराया जाना चाहिए. यदि कहीं पर कोई कमी रहती है, तो उसे तत्काल दूर कराया जाए. इसके अलावा बताया गया है कि चमोली हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच में जो भी लोग इस हादसे के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-चमोली करंट हादसे में 3 गांव से 14 लोगों की हुई मौत, हरमनी से एक साथ उठेंगी 10 अर्थियां