देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही युवती का आरोप है कि युवक ने जबरन उससे फर्जी निकाहनामा पर हस्ताक्षर भी कराए.पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह साल 2012 में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और स्कूल में उस समय 12वीं कक्षा में एक युवक भी पढ़ता था. युवक ने उसके साथ दोस्ती की और एक दिन पीड़िता को सहस्त्रधारा के एक रेस्टोरेंट में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसके बाद पीड़िता ने आठवीं कक्षा पास की और युवक ने भी 12वीं कक्षा पास कर कॉलेज चला गया. पीड़िता ने आठवीं कक्षा पास करने के बाद स्कूल छोड़ दिया और घर के पास एक इंस्टीट्यूट से ज्वैलरी डिजाइनिंग का कोर्स करने लगी.
पढ़ें-नाबालिग का अपहरण कर किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
साल 2015 में एक दिन युवक वहां आया और पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ रिस्पना नदी के पास एक गेस्ट हाउस में ले गया. जहां युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया. इसके बाद युवक बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा. साल 2016 में युवक एक दिन उर्दू में लिखा एक कागज लेकर आया और पीड़िता के हस्ताक्षर करा लिए. पीड़िता को जब पता चला कि वह कागज निकाहनामा का था,जबकि उसने कभी उसके साथ निकाह किया ही नहीं था. यह सिलसिला साल 2020 तक इसी तरह चलता रहा. आरोप है कि युवक ने पीड़िता का व्हाट्सएप भी हैक कर लिया था. पीड़िता को एक दिन महिला हेल्पलाइन से फोन आया और पता चला कि युवक न उसके खिलाफ महिला हेल्पलाइन में शिकायत की है.
पढ़ें-प्रेमी के घर में घुसकर प्रेमिका ने किया हंगामा, दोनों में हुई जमकर मारपीट, क्रॉस FIR कराई दर्ज
उसके बाद पीड़िता ने भी अपना जवाब महिला हेल्पलाइन में दाखिल करा दिया था. जिसके बाद युवक पीड़िता के परिजनों को मैसेज भेज कर पीछा छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपए की मांग कर रहा था. थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.