उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के पूर्व निजी सचिव समेत 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज, प्रकाश उपाध्याय पर 1 करोड़ ठगने का आरोप - उत्तराखंड में भ्रष्टाचार

Uttarakhand Corruption News सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव प्रकाश उपाध्याय पर धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज हो गया है. अब पटियाला निवासी रजत पाराशर ने एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रकाश उपाध्याय समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. क्या है धोखाधड़ी का ये मामला, पढ़िए इस खबर में. Case against Prakash Upadhyay

Case against Prakash Upadhyay
देहरादून अपराध समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 9:16 AM IST

देहरादून: पटियाला के कारोबारी को उत्तराखंड में सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश उपाध्याय सहित पांच के खिलाफ डीजीपी को शिकायत करने के बाद नगर कोतवाली में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

सीएम के पूर्व निजी सचिव प्रकाश उपाध्याय पर दूसरा मुकदमा दर्ज: बता दें कि सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश उपाध्याय और सौरभ वत्स के खिलाफ पहले भी पटियाला के भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है. प्रकाश उपाध्याय समेत पांच लोगों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है.

प्रकाश उपाध्याय पर रजत पाराशर से ठगी का आरोप: रजत पाराशर निवासी गुरु नानक नगर पटियाला ने डीजीपी को शिकायत दर्ज कर बताया था कि वह पटियाला के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार के जरिए प्रकाश उपाध्याय और सौरभ वत्स से मिले थे. प्रकाश उपाध्याय ने रजत पाराशर को कहा था कि सोलर, गीजर, इलेक्ट्रिकल, लैब उपकरण और उच्च शिक्षा के प्रोजेक्ट का टेंडर दिला देगा. इस आश्वासन पर कारोबारी रजत पाराशर तैयार हो गया.

1 करोड़ रुपए से ज्यादा ठगने का आरोप: रजत पाराशर को प्रोजेक्ट लेने के लिए 1 जून 2022 को सचिवालय का पास बनाकर चतुर्थ तल स्थित सीएम कार्यालय बिल्डिंग में ले जाया गया. इसके बाद सामान के निरीक्षण के लिए सौरभ पत्नी और दो बच्चों के साथ चंडीगढ़ गया. उसे वहां लग्जरी होटल में ठहराया गया. उसके बाद अलग-अलग झांसा देकर आरोपियों ने रजत पाराशर से अलग-अलग तारीखों में एक करोड़ दो लाख रुपए हड़प लिए.

रुपए मांगने पर धमकी देने का आरोप: रजत पाराशर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का निजी सचिव होने के नाते प्रकाश उपाध्याय ने भरोसा दिया कि वह उन्हें काम दिलवा देगा और उनके सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में सौरभ वत्स उनकी जिम्मेदारी संभालेगा. रुपए देने के बाद जब भी रजत पाराशर आरोपियों से टेंडर की बात करते थे तो हर बार टाल मटोल करते हुए कहते थे कि टेंडर पर काम चल रहा है. लेकिन जब टेंडर नहीं मिला और रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: पंजाब BJP के नेता से करोड़ों की ठगी का आरोप, सीएम धामी के पूर्व निजी सचिव समेत 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा? कोतवाली नगर प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि रजत पाराशर की शिकायत के आधार पर प्रकाश चंद उपाध्याय, सौरभ शर्मा उर्फ सौरभ वत्स उसकी पत्नी नंदिनी वत्स, शाहरुख खान और करनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details