उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू, लाखों के नुकसान का अनुमान - Rishikesh Laxman Jhula Road

Fire in Rishikesh Tire Warehouse ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Nov 27, 2023, 12:50 PM IST

ऋषिकेश में टायर के गोदाम में लगी आग

ऋषिकेश:ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग इतनी भयंकर लगी कि लपटे देखकर आसपास के मकान और प्रतिष्ठानों में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बता दें कि आज सुबह लक्ष्मण झूला रोड पर एक टायर के गोदाम में आग की लपटें उठती हुई आसपास के लोगों ने देखी. देखते ही देखते आग की लपटें आसपास के घरों की ओर बढ़ने लगी, मंजर देखकर लोग डर गए. इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाना शुरू किया. टायर होने की वजह से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया. जिससे आग आसपास के घरों और प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंची.
पढ़ें-रामनगर में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, चाय का खोखा जलकर राख

फिलहाल यह नहीं पता चला है कि आग किस वजह से लगी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारण जानने के लिए जांच में जुट गए हैं. आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी भी अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. फायर अधिकारी ने बताया कि रबड़ के बुरादे में संभवत किसी तरह आग लगी. जिसकी वजह से पूरे गोदाम में आग फैल गई. गनीमत यह है कि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.फैक्ट्री स्वामी कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी है, अभी इस फैक्ट्री में पुराने टायर और ट्यूब की स्क्रैप पड़ी हुई थी, जिसमे संभवतः आग लगी होगी.

Last Updated : Nov 27, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details