उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को ड्रग्स के धंधे में धकेलने वाली स्मैक तस्कर रेखा साहनी गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए बदल रही थी ठिकाने - ऋषिकेश में स्मैक तस्कर गिरफ्तार

female Smack smuggler arrested ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला स्मैक तस्कर रेखा साहनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी रेखा साहनी पर नाबालिग को स्मैक के धंधे में धकेलने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 5:27 PM IST

ऋषिकेश:चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला स्मैक तस्कर रेखा साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी महिला मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिवपुरी के एक कैंप में छिपी हुई थी.

स्मैक तस्करी करते हुए पाई गई थी नाबालिग:कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार कम कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बीते रोज एक नाबालिग को स्मैक तस्करी करते हुए हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला तस्कर के लिए काम करती है.

ये भी पढ़ें:गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

महिला तस्कर पहले भी खा चुकी है जेल की हवा:जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में महिला तस्कर रेखा साहनी को आरोपी बनाया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला तस्कर अपने घर से फरार हो गई थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ पहले भी कई केस कोतवाली में दर्ज हैं और स्मैक तस्करी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुकी है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार अपहरण केस: पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, एक लाख में हुआ था 6 साल के बच्चे का सौदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details