उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Rishikesh Illegal Liquor ऋषिकेश में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के साथ एक युवक को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब को ऋषिकेश में ही खपाने की तैयारी थी, उससे पहले आबकारी विभाग ने अवैध शराब को पकड़ लिया. फिलहाल आबकारी विभाग अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:08 AM IST

आबकारी विभाग ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

ऋषिकेश:ऋषिकेश में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चंद्रभागा क्षेत्र से आबकारी की टीम ने 150 पेटी देसी शराब जब्त की है. वहीं एक युवक को भी आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी.

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब:ऋषिकेश में शराब की एक बड़ी खेप सप्लाई से पहले ही आबकारी विभाग की टीम ने जब्त कर ली है. मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने चंद्रभागा क्षेत्र में खड़ी एक यूटिलिटी को चेक किया तो उसके भीतर से 150 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई. टीम ने तत्काल शराब को जब्त करते हुए यूटिलिटी वाहन के ड्राइवर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि आबकारी कमिश्नर के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए अवैध शराब की तस्करी करते हुए चंद्रभागा से एक यूटिलिटी के ड्राइवर को 150 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब के साथ युवक अरेस्ट
पढ़ें- सावधान! आर्मी कैंटीन के नाम से बेची जा रही थी ब्रांडेड शराब, पुलिस ने रिटायर्ड फौजी समेत तीन को पकड़ा

आगे भी जारी रहेगा आबकारी विभाग का अभियान:ड्राइवर का नाम विजेंद्र सिंह धीमान है, जो गुमानीवाला श्यामपुर का रहने वाला है. आबकारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग करीब 6 लाख रुपए है.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शराब ऋषिकेश में ही खपाने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 11, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details