उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर के हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत - SDRF Vikasnagar News

Truck fell into ditch in VikasNagar हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 3:56 PM IST

विकासनगर:हरिपुर मीनस मोटरमार्ग पर टिकरधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम को इस संबंध में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकाला शव

चालक ने वाहन से खोया नियंत्रण:मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर से त्यूणी के लिए सामान लेकर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. दरअसल चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा था. जिससे करीब 300 मीटर गहरी खाई में वाहन जा गिरा. घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम को सड़क हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें:जसपुर में पेड़ के नीचे दबने से मजदूर की मौत, पूरनपुर में युवक ने घर में की आत्महत्या

एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकाला शव:मृतक की पहचान रियासत अली उम्र 45 साल पुत्र अली हसन निवासी ग्राम पिरान कलियर रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बहरहाल पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. इससे पहले रामनगर में स्कॉर्पियो और बाइक के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ें:रामनगर में स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार भिड़ंत , एक युवक की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details