देहरादूनः प्रेमनगर के बिदौली क्षेत्र में थेरेपी चिकित्सा के नाम पर युवती से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि डॉक्टर ने नशीला दवाई पिलाकर न केवल छेड़खानी की, बल्कि रेप करने की कोशिश भी की. जिसके बाद युवती ने नजदीकी थाने पहुंच कर डॉक्टर की पूरी करतूत पुलिस को बताई. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 5 सितंबर को एक युवती अपने परिजनों के साथ प्रेमनगर थाने पहुंची. जहां उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि थेरेपी केंद्र में डॉक्टर केपी सिंह समेत अन्य डॉक्टर ने दवाई पिलाने के बहाने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश होने लगी. इसी बीच डॉक्टर केपी सिंह ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया. इसी बीच वो किसी तरह से उनके चंगुल से बचकर वहां से निकली और परिजनों को आपबीती बताई.
ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार