विकासनगर: देहरादून की विकासनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों के एटीएम बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. दोनों के कब्जे से पुलिस को अलग-अलग बैंकों के 17 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
मामले के तहत, 14 दिसंबर को हर्बटपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने चौकी हर्बटपुर थाना विकास नगर को तहरीर दी. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को अज्ञात शख्स द्वारा धोखाधड़ी से उनका एटीएम बदलकर खाते से एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिए गए. वहीं एक और पीड़ित सदीकन निवासी पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश ने विकासनगर थाना पुलिस को बताया कि उनका भी एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. दोनों ही मामलों पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की.
उपनिरीक्षक विवेक भंडारी चौकी प्रभारी बाजार विकास नगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. मुखबिर की सूचना पर 16 दिसंबर को दो अभियुक्त पप्पू कुमार पुत्र चतुर सिंह निवासी सहारनपुर और शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी हरिद्वार को त्यागी फार्म हाउस हरबर्टपुर रोड विकास नगर से गिरफ्तार किया. दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की बाइक, 17 एटीएम कार्ड और 35 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में शराबी ने रॉन्ग साइड में दौड़ाई कार, टक्कर में 3 लोग घायल, पुलिस ने दबोचा
कोतवाली विकासनगर के प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों बेरोजगार हैं. आर्थिक तंगी और खर्च अधिक होने के कारण वह बुजुर्ग और महिलाओं को एटीएम के बाहर खड़े होकर अपने झांसे में लेकर उनका एटीएम का पिन लेकर एटीएम बदल देते हैं. पुलिस ने बताया की दोनों आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के कुल 17 एटीएम कार्ड, 35 हजार रुपए नगद और एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.