देहरादून:वीकेंड्स पर सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग स्थानों पर खुले में नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले 26 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. इस दौरान पुलिस ने समाज के बीच अमर्यादित व्यवहार करने वालों को सख्त हिदायत भी दी है.
एसएसपी के निर्देश पर चलाया गया चेकिंग अभियान:वीकेंड्स पर राजपुर क्षेत्र अंतर्गत मसूरी डाईवर्जन, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट और आईटी पार्क आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे खुले में गाड़ी में बैठकर शराब पीने और हुड़दंग करने की सूचनाएं एसएसपी देहरादून को प्राप्त हुई. जिस पर देहरादून एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी मसूरी को राजपुर क्षेत्र में खुले स्थानों पर इस प्रकार का मर्यादित व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके तहत क्षेत्राधिकारी मसूरी ने राजपुर पुलिस के साथ आईटी पार्क क्षेत्र, मसूरी डाईवर्जन, मसूरी रोड और कुठाल गेट में चेकिंग अभियान चलाया.