देहरादूनःरायपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुंडल खरीदने वाले ज्वैलर को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने करीब 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, 21 सितंबर को महेश उनियाल निवासी बद्रीश कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 78 वर्षीय माता सुशीला उनियाल सुबह रिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गई थी. जहां एक व्यक्ति ने पहले उनसे गढ़वाली में बात की और फिर मौका देखकर कानों से कुंडल छीनकर भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के पास लगे करीब 30 सीसीटीवी चेक किए.
ये भी पढ़ेंःविजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा