उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने बुजुर्ग महिला से लूट मामले पर लिया एक्शन, दो आरोपियों को किया अरेस्ट

Arrested two accused in case of robbery देहरादून पुलिस ने बुजुर्ग महिला से कुंडल लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है, इसलिए लूट की घटना को अंजाम देता है.

dehradun police
देहरादून पुलिस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:36 PM IST

देहरादूनःरायपुर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला से कुंडल लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुंडल खरीदने वाले ज्वैलर को भी पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया है. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा किया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने करीब 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं.

पुलिस के मुताबिक, 21 सितंबर को महेश उनियाल निवासी बद्रीश कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 78 वर्षीय माता सुशीला उनियाल सुबह रिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक पर गई थी. जहां एक व्यक्ति ने पहले उनसे गढ़वाली में बात की और फिर मौका देखकर कानों से कुंडल छीनकर भाग गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के पास लगे करीब 30 सीसीटीवी चेक किए.
ये भी पढ़ेंःविजिलेंस ने रिश्वतखोर ग्राम प्रधान को किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

जांच में पुलिस को एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक पैदल-पैदल 6 नंबर पुलिया, बद्रीश कॉलोनी, रिस्पना पुल, सीएमआई हॉस्पिटल तिराहा और दून चिकित्सालय की तरफ से आता नजर आया. पुलिस टीम द्वारा दून अस्पताल में मरीजों से पूछताछ की तो पता चला कि घटना के दिन आरोपी अपने दोस्त से मिलने दून अस्पताल आया था. इसके बाद पुलिस ने दोस्त की निशानदेही पर आरोपी अमन फर्स्वाण को रिंग रोड से गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बुजुर्ग से लूटे सोने के कुंडल को तपोवन तिराहे के पास शिव सुंदर ज्वेलर्स को 6300 रुपए के बेचा था. इसके बाद पुलिस ने ज्वैलर आरोपी अजय कुमार को भी गिरफ्तार किया. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी अमन फर्स्वाण दो महीने पहले मुंबई से आया है और नशे का आदी है. मुंबई में होटल में खाने बनाने का काम करता था. वर्तमान में मजदूरी का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details