उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, चोरी की 10 बाइकें बरामद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 10:19 PM IST

Dehradun police arrested vicious vehicle thief देहरादून पुलिस ने 10 चोरी की बाइकों के साथ शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की पूर्ति के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी पहले भी वाहन चोरी के इल्जाम में 9 महीने हवालात की सजा काट चुका है.

vehicle thief arrested
वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादूनः थाना रायपुर पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर को सीक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 8 लाख रुपए की 10 बाइकें बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है और पहले भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही वाहन चोरी के मामले में 9 महीने की सजा काट चुका है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है.

रायपुर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को पवन थापा निवासी नागल हटनाला कुल्हान, राजपुर ने अपने वाहन चोरी के संबंध में थाना रायपुर में ई-एफआईआर दर्ज कराई. दूसरा मामला 4 नवंबर को राहुल सिंह निवासी तपोवन एन्क्लेव, तीसरा मामला दिलराम सिंह निवासी केवल विहार रायपुर और चौथा मामला राजेश कुमार निवासी मधुवन एन्क्लेव आमवाला ने अपने वाहन चोरी के संबंध में थाना रायपुर में ई-एफआईआर दर्ज कराई.

90 सीसीटीवी फुटेजों से मिला सबूत: क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी के बाद थाना रायपुर के नेतृत्व में 4 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 90 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के चेक करने के बाद सभी घटनाओं को पहले थाना रायपुर से वाहन चोरी में ही जेल गए आरोपी विनीत सजवाण की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर लगातार दबिशें दी गई. लेकिन विनीत घर से फरार मिला. आस-पास के लोगों और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ में पता चला कि विनीत सजवाण मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता है और ना ही उसका कोई स्थायी ठिकाना है. इस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बारे जानकारी जुटाने के बाद रविवार को विनीत सजवाण को सीक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, मारपीट के बाद चली गोली, तीन घायल

चोरी की 10 बाइकें बरामद: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी ने अलग-अलग स्थानों से कुल 10 बाइकें चोरी करना कबूल किया है. पुलिस ने औली रोड रायपुर के जंगल से चोरी की गई 10 बाइकें बरामद की है. आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर में 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और अपने नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details