IELTS का कोर्स कर चुके दो युवक लूट मामले में गिरफ्तार देहरादून:7 अगस्त की रात पिस्तौल दिखाकर बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक साथी फरार होने में कामयाब हुआ है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयोग की गई देशी पिस्टल भी बरामद की गई है. दोनों आरोपी विदेश जाने के लिए IELTS की पढ़ाई कर चुके हैं, लेकिन अब जेल की हवा खाएंगे.
दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है:एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं, जो यहां पढ़ाई की बात कहकर किराये के कमरे में रह रहे थे. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. 4 अगस्त को आरोपी सिरसा से प्रेमनगर वापस आए, तभी मकान मालिक ने आईडी आधार कार्ड वैरफिकेशन करने के लिए मांगा, तो उसे आधार कार्ड की आईडी नहीं दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
10 अगस्त शिकायत हुई दर्ज:10 अगस्त को राकेश सिंह निवासी राघव विहार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भाई राजेश 7 अगस्त की रात कंपनी सेलाकुई से घर आ रहा था, तभी तीन अज्ञात लोगों ने उसके भाई को रोका और पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए. शिकायत मिलने के बाद थाना प्रेमनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.
मामले का खुलासा करने के लिए बनाई गई 4 टीमें:आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रेमनगर में अलग-अलग चार टीमें बनाई गई. सीसीटीवी चेक करने पर पता चला की लूटी गई बाइक शिमला बाईपास से होते हुए पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश की ओर गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राप्त सूचनाओं से पुलिस की टीमें अलग-अलग मार्ग से संदिग्धों का पीछा करते हुए चंडीगढ, पंजाब ,हरियाणा और उतर प्रदेश तक पहुंची.
ये भी पढ़ें:रायवाला पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, 22 पेटी अंग्रेजी और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुलिस ने 2000 सीसीटीवी फुटेज किए चेक:इस दौरान पुलिस टीम द्वारा लगभग 2000 सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी धोलास क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से संबंधित दोबारा देहरादून की ओर आए हैं. जिस पर पुलिस ने आरोपी सुखजिंदर उर्फ सुक्खू निवासी सिरसा और शिव कुमार उर्फ गोलू निवासी सिरसा को लूटी गई बाइक के साथ धौलास को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:ट्रक में छिपाकर अल्मोड़ा ले जाई जा रही 800 पेटी बीयर बरामद, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार