देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने दो चरस तस्करों को 500000 रुपये की एक किलो चरस के साथ टाइम स्क्वायर मॉल सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आरोपी चरस को कॉलेज शिक्षण संस्थानों के आसपास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
थाना रायपुर क्षेत्र अंर्तगत नशा करने वाले और नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर डाटा तैयार किया गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद में लेकर आने वाले हैं. सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम गठित की गई और फिर चरस सप्लाई के ठिकानों का पता किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजदीप और प्रशांत धामी को एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर मॉल सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया.