देहरादून में लाखों की ज्वैलरी, डॉलर चोरी का खुलासा. देहरादूनःथाना राजपुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को ओरचिड पार्क जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराई गई लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है.
घटना के मुताबिक, 27 नवंबर को आशुतोष जोशी निवासी पैसिफिक गोल्फ स्टेट ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 नवंबर को दोपहर के समय वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दवा लेने के लिए बाहर गए थे. जब वापस आए तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर लाखों के जेवरात और नकदी (डॉलर) चोरी कर लिए हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. टीम ने घटनास्थल के आस-पास के कुल 20 सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए पीड़ित के घर पर पहले काम करने वाले कर्मचारियों की जांच पड़ताल की. सीसीटीवी को चेक करने पर एक व्यक्ति के कमरे के अंदर जाने का फुटेज मिला. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ओरचिड पार्क जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल संतोष थापा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी संतोष के कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी (डॉलर) बरामद की.
ये भी पढ़ेंःखुल गया देहरादून के वसंत विहार में मिले महिला और पुरुष के शवों का राज, दूधिए शाहरुख ने कबूला अपराध
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी संतोष 5 महीने पहले आशुतोष जोशी के यहां ड्राइवर का काम करता था. घटना से कुछ समय पहले ही संतोष ने काम छोड़ दिया था. 26 नवंबर को आरोपी किसी काम से पैसिफिक गोल्फ स्टेट गया. तभी उसके द्वारा आशुतोष जोशी को अपने परिवार के साथ घर से बाहर जाते हुए देखा. इसके बाद आरोपी संतोष ने घर की खिड़की को पेचकस से तोड़कर घर से सोने और चांदी के जेवरात और नकदी (डॉलर) चोरी कर फरार हो गया.