दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामी बदमाश देहरादूनःभू-माफियाओं के खिलाफ देहरादून पुलिस ने कार्रवाई की है. देहरादून की बसंत विहार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त और धोखाधड़ी के माामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी रईस को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को बैंक लोन दिलाने के नाम पर भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराकर और फिर अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी की थी.
बता दें कि 13 जनवरी 2023 को पीड़िता ने उषा शर्मा द्वारा आरोपी अब्दुल सत्तार और रईस व अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में उषा शर्मा ने बताया कि इन लोगों ने बैंक लोन दिलाने के नाम पर उनके पति की भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम कराली और फिर अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी कागजात बनाकर धोखाधड़ी से किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बेच दी. पूरे मामले पर थाना वसंत विहार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल सत्तार को 27 जनवरी 2023 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि रईस तब से फरार चल रहा था. रईस पर पुलिस ने 20 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था.
चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि फरार चल रहे आरोपी रईस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर वसंत विहार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आईएसबीटी के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःस्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, प्रधानाचार्य ने दर्ज कराया था मुकदमा
यूपी के दो गैंगस्टर गिरफ्तार:रायवाला पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुई दो बाइक और एक चोरी के प्रयास का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा रायवाला थाने में एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने किया. एसपी ने बताया कि रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जबकि हरिपुर कला में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था. तीनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की.
इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले आरोपी बहादराबाद स्थित रावली महदूद में छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना अध्यक्ष जितेंद्र मेहर के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को देख बाइक सवार दो युवक भागने लगे. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम संदीप पाल और मोनू निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया. जांच में पता चला है कि दोनों आरोप यूपी के गैंगस्टर हैं. दोनों के खिलाफ हत्या, मारपीट, लूट, डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी ने घटना का खुलासा होने पर पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम दिया है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस के हाथ आए दो नशा तस्कर, अल्मोड़ा में पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक