उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, जूते ने खोला राज - देहरादून एसएसपी अजय सिंह

Sandeep murder case देहरादून पुलिस ने संदीप हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्यारा संदीप का ही दोस्त निकला. हत्यारे ने संदीप की हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या में तब्दील करने की कोशिश की थी.

Dehradun SSP Ajay Singh
देहरादून एसएसपी अजय सिंह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 7:39 PM IST

दून पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा.

देहरादूनःकालसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दोस्त की हत्या कर शव को पंखे से लटकाकर हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है. मृतक अक्सर आरोपी और उसकी भाभी को लेकर टीका टिप्पणी करता था.

घटना के मुताबिक, 25 नवंबर 2023 को अक्षय भट्ट निवासी कालसी ने कालसी पुलिस को सूचना दी कि अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस के अंदर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है. सूचना पर थाना कालसी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. मौके पर मृतक की पहचान संदीप उर्फ माघू निवासी हरिपुर कालसी के रूप में हुई. घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए फील्ड यूनिट की टीम को मौके पर बुलाया गया. परिजनों ने संदीप की हत्या किए जाने की तहरीर पर थाना कालसी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

जूते ने पैदा किया शक: इसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लगभग 25 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पुलिस को घटना से पहले मृतक के एक दोस्त का स्कूटी में जूते पहनकर जाना और वापसी में नंगे पैर वापस आने की जानकारी मिली. संदिग्धता के आधार पर पुलिस द्वारा मृतक के दोस्त शिव सिंह राणा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर शिव सिंह ने संदीप की हत्या कर शव को पंखे से लटकाने की बात स्वीकार की. आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में लुटेरों का कारनामा, गैस कटर से काटा SBI का एटीएम, लाखों का कैश लेकर फरार

इसलिए की हत्या: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शिव सिंह राणा और मृतक संदीप दोस्त थे. अक्सर संदीप, शिव और उसकी भाभी के संबंधों के विषय में लोगों के सामने टीका-टिप्पणी करता रहता था. इस कारण पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. घटना वाले दिन भी संदीप और शिव की अमलावा नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस पर मुलाकात हुई. इस दौरान संदीप ने दोबारा शिव और उसकी भाभी को लेकर टीका टिप्पणी की. इस पर उनका आपस में विवाद हुआ. शिव ने संदीप के साथ मार-पीटकर की और किसी भारी चीज से हमला कर संदीप को बेहोश कर दिया. इसके बाद शिव ने संदीप के गले में फंदा लगाकर उसे पंखे से लटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी द्वारा फार्म हाउस के गेट के बाहर ताला लगा दिया और गेट के बगल वाली जाली को पत्थर से काट दिया, जिससे हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा सके. मृतक से मारपीट के दौरान आरोपी के जूते मृतक के खून से सन गए थे, जिन्हें आरोपी ने अमलावा नदी में धोने के बाद नदी किनारे ही छिपा कर रख दिए थे.

Last Updated : Dec 16, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details