उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दरिंदे को किया गिरफ्तार - आरोपी रामबाबू

police arrested accused of raping girl देहरादून पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पिज्जा में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.

dehradun
देहरादून

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 8:31 PM IST

देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मामले लगातार रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. एक और मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत लोगों के घरों में कामकाज करने वाली युवती के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392/23, 376 और 328 में मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी के साथ पड़ोस के ही शख्स ने दरिंदगी की. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी लोगों के घरों में कामकाज करती है. 1 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह किसी के घर से काम करके लौट रही थी. अपने घर के पास पहुंचने पर पड़ोस में रहने वाले शख्स रामबाबू उसे बहला फुसलाकर पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. रामबाबू उसे अपने दोस्त के कमरे में ले गया और जहां पिज्जा में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग बहन का 35 साल के व्यक्ति से संबंध छोटे भाई को नहीं आया रास, गला घोटकर कर दी हत्या, प्रेमी से ठिकाने लगवाया शव

इसके बाद देर रात बेटी घर आई. बेटी के देर से घर आने का कारण पूछा लेकिन बेटी ने कुछ नहीं बताया. पीड़िता की मां ने आगे बताया कि, सुबह जब बेटी से उसके गुमशुम होने का कारण पूछा तो बेटी ने उसके साथ घटी घिनौनी वारदात की आपबीती बताई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर रामबाबू के खिलाफ आईपीसी की धारा 392/23, 376 और 328 में मुकदमा दर्ज किया.

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र सिंह बहुगुणा ने बताया मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर आरोपी रामबाबू मूल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को हाल निवासी नेहरू कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details