देहरादूनः देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मामले लगातार रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. एक और मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है. थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत लोगों के घरों में कामकाज करने वाली युवती के साथ एक शख्स ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 392/23, 376 और 328 में मुकदमा दर्ज किया और मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर को पीड़िता की मां ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी के साथ पड़ोस के ही शख्स ने दरिंदगी की. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी लोगों के घरों में कामकाज करती है. 1 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे वह किसी के घर से काम करके लौट रही थी. अपने घर के पास पहुंचने पर पड़ोस में रहने वाले शख्स रामबाबू उसे बहला फुसलाकर पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया. रामबाबू उसे अपने दोस्त के कमरे में ले गया और जहां पिज्जा में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ेंःनाबालिग बहन का 35 साल के व्यक्ति से संबंध छोटे भाई को नहीं आया रास, गला घोटकर कर दी हत्या, प्रेमी से ठिकाने लगवाया शव