देहरादूनः किराए के फ्लैट पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने वाले गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम और वसंत विहार पुलिस ने 1 महिला सहित 4 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से 2 पीड़िताओं का भी रेस्क्यू किया है. आरोपी रुपयों का लालच देकर बुकिंग में युवतियों को होटल और स्पा सेंटर भेजा करते थे. आरोपियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार का धंधा गूगल साइट्स के जरिए चलाया जा रहा था.
देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत 4 गिरफ्तार, गूगल साइट्स से चलता था देह व्यापार का धंधा - देहरादून में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
Sex racket busted in Dehradun देहरादून पुलिस और एएचटीयू टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम द्वारा 2 पीड़िताओं का भी रेस्क्यू किया गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 8, 2023, 10:50 PM IST
|Updated : Oct 9, 2023, 9:22 AM IST
घटना के मुताबिक, थाना वसंत विहार क्षेत्र स्थित सत्य विहार कॉलोनी में क्षेत्रवासियों और आसपास के लोगों द्वारा फ्लैट पर कुछ महीने से अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना दी गई थी. टीम द्वारा सूचना की सत्यता के बाद रविवार को दो फ्लैट में दबिश दी गई. इस दौरान फ्लैट में तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले जो अपने मोबाइलों के माध्यम से अनैतिक व्यापार के लिए चैट कर रहे थे और अलग-अलग स्थान पर अनैतिक व्यापार के लिए होटल और स्पा सेंटर के लिए बुकिंग कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि अनैतिक कार्य के लिए ग्राहकों को इन फ्लैट पर भी बुलाया जाता था.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला बीडीसी मेंबर के पिता का शव, जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि टीम को मौके से मिले सबूतों के अधार पर आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना वसंत विहार में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. टीम ने राजू, राहुल पाटिल, मोनिश और रानी गुप्ता को गिरफ्तार किया है. दो पीड़िता का रेस्क्यू किया गया है.