उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जल संस्थान के ट्यूबवेल में मिला शव

Dead body found in Dehradun थाना कैंट अंर्तगत आने वाले सिरमौर मार्ग स्थित जल संस्थान के सरकारी ट्यूबवेल में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 7:19 PM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत आने वाले कोल्हापुर रोड के सिरमौर मार्ग स्थित जल संस्थान के सरकारी ट्यूबवेल के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान मनीष कश्यप उम्र 34 साल निवासी राजेंद्र नगर के रूप में हुई है.

पुताई का काम करता था मनीष कश्यप:34 वर्षी मनीष कश्यप टीबी का मरीज था और पेशे से पुताई का काम करता था. पिछले 3 साल से मनीष अवसाद में चल रहा था और 3 साल पहले भी उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन वह उस समय बच गया था. आज मनीष ने सिरमौर रोड के जल संस्थान पर पहुंचकर आत्महत्या कर ली है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना:बता दें कि स्थानीय लोगों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने उस संबंध में पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद सीओ अनिल जोशी और थानाध्यक्ष संपूर्णानंद गैरोला मौके पर पहुंचे, तभी देखा कि मनीष कश्यप का शव ट्यूबवेल में पड़ा हुआ है. इसके बाद मामले की जांच-पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि मनीष ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया:सीओ मसूरी अनिल जोशी ने बताया कि मनीष कश्यप ने आत्महत्या कर ली है. आसपास पता करने पर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया और परिजनों से पूछताछ करने पर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कोर्ट ने चरस तस्कर को सुनाई 10 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details