देहरादूनः क्या आप भी टेलीग्राम चलाते हैं ? अगर हां, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ टेलीग्राम पर ठग बिल्कुल पढ़े लिखे लहजे में आपसे बातचीत करके आपको कब चुना लगा देंगे, आपको मालूम भी नहीं लगेगा. ये ठगी आपके लालच या ऑनलाइन काम ढूढ़ने के दौरान हो सकती है. साइबर एक्सपर्ट की माने तो मौजूदा समय में टेलीग्राम पर सबसे अधिक ठगी हो रही है. क्योंकि अन्य साइट पर लोग समझदारी से काम कर रहे हैं. देहरादून में भी एक व्यक्ति जालसाजों के जाल में फंसकर अपने लाखों रुपए खुद जालसाजों को सौंप चुका हैं.
देहरादून के रहने वाले परीक्षित कुमार टेलीग्राम पर नहीं थे. लेकिन एक अलग साइट पर आए संदेश के बाद उनसे टेलीग्राम डाउनलोड करवाया गया. बकायदा आईडी बनवाई गई और फिर शुरू हो गया परीक्षित कुमार के दिमाग पर काबू पाने का सिलसिला. सबसे पहले उनके पास एक ऑनलाइन कमाई का मैसेज आता है. जिसमें सामने वाला व्यक्ति उन्हें बताता है कि आगर आप 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करेंगे तो एवज में 20 हजार रुपए मिलेंगे. इसमें परीक्षित कुमार पहले उनसे पूछताछ करते हैं और जब उन्हें लगता है कि सब कुछ ठीक है तो उनकी बातें मानने लगते हैं.
ये भी पढ़ेंःक्या आपके पास भी आया वर्क फ्रॉम होम के लिए फोन? उत्तराखंड STF ने 855 लोगों से 21 करोड़ ठगने वाले को पकड़ा, निकला चीनी कनेक्शन