उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में उरेडा की अकाउंटेंट के घर में घुसकर लाखों की लूट, बदमाश ने महिला को चाकू से हमले की दी धमकी - महिला से लाखों के जेवरात लेकर बदमाश फरार

Woman robbed at knifepoint देहरादून शहर क्राइम का गढ़ बन गया है. आलम ये है कि आए दिन चोरी, डकैती, लूट, हत्याएं आदि घटनाएं हो रही हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी हैं. इसी कड़ी में मोहित विहार में एक महिला के साथ लूट की घटना हुई. बदमाश लाखों के जेवरात और नकदी लेकर चलता बना. बदमाश ने चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

Looted With Woman on Knife Point in Dehradun
क्राइम का गढ़ बना देहरादून

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 4:22 PM IST

देहरादून में घर में घुसकर लूट

देहरादूनः बसंत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार में एक महिला से चाकू की नोक पर लूट का मामला सामने आया है. बदमाश, महिला से लाखों रुपए लेकर फरार हो गए. महिला उरेडा में अकाउंटेंट के पद पर तैनात है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है. एसएसपी अजय सिंह ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही है.

पीड़ित महिला

जानकारी के मुताबिक, जीएमएस रोड स्थित मोहित विहार की नम्रता वोहरा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो बतौर अकाउंटेंट उरेडा में तैनात हैं. सोमवार की रात को घर पर कोई नहीं था. रात करीब पौने एक बजे जब वो बाथरूम जाने के लिए उठी, तभी बदमाश ने उनके गले पर चाकू लगा दिया और रुपए देने की मांग की. ऐसा न करने पर गला रेत देने की धमकी दी. जिससे वो काफी घबरा गईं.
ये भी पढ़ेंःकबाड़ियों से सावधान! देहरादून में घरों की रेकी कर जेवरात चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार

पीड़िता ने डर के मारे बदमाश को अलमारी का रास्ता दिखाया. जिसके बाद बदमाश ने अलमारी में रखे 50 हजार रुपए ले लिए. इतना ही नहीं बदमाश ने जाते समय महिला के गले की चेन भी ले ली और मौके से रफूचक्कर हो गया. पीड़िता वोहरा की मानें तो बदमाश के जाने के बाद उन्होंने अलमारी देखी तो पता चला कि उसमें से सोने के जेवरात भी गायब थे. इस हिसाब से आशंका है कि वो पहले से ही घर में घुसा हुआ था. उसने महिला को चाकू का डर दिखाकर करीब 7 लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए ले लिए.

क्या बोले एसएसपी?देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि थाना बसंत विहार क्षेत्र के मोहित विहार में एक महिला रहती है. उसके घर पर किराएदार भी रहते हैं, लेकिन महिला के अनुसार घर कोई नहीं था. देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके घर पर एक लड़का आया और डरा धमका महिला से 50 रुपए और एक चेन लूटकर भाग गया. पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश और ज्यादा सामान लेकर गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details