उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली के पोल में करंट आने से कुत्ते और गाय की मौत, घटनास्थल से नहीं उठाए गए शव - करंट लगने से एक गाय और कुत्ते की मौत

cow and dog died due to electric shock in Rishikesh ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर स्थित बिजली के पोल में करंट दौड़ने का मामला सामने आया है. जिससे हादसे में एक गाय और कुत्ते की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 5:06 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चंद्रेश्वर नगर में करंट लगने से एक गाय और कुत्ते की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से बिजली के पोल में आ रहे करंट को रोकने की मांग उठाई है. इसी बीच नगर निगम की लापरवाही भी देखने को मिली. दरअसल गाय और कुत्ते के शव मौके पर ही पड़े हुए हैं. अभी तक नगर निगम ने दोनों पशुओं के शवों को नहीं हटाया है.

बिजली के पोल में दौड़ा करंट:मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार आधी रात को चंद्रेश्वर नगर के एक बिजली के पोल में अचानक करंट दौड़ गया. जिससे एक गाय और कुत्ते की मौत हो गई है. गाय और कुत्ता बिजली के पोल से चिपके हुए थे. वहीं, जब सुबह हुई तो स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद लाइनमैन ने बिजली के पोल पर आ रहे करंट को रोकने के लिए लाइन को बंद किया.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुल्तान गेस्ट हाउस में कर्मचारी की करंट लगने से मौत, संविदा पर था तैनात

जानवरों के शवों को उठाने नहीं पहुंचा ऋषिकेश नगर निगम:स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के संबंध में नगर निगम को भी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक जानवरों के शवों को नहीं हटाया गया है. उन्होंने बताया कि लाइन बंद होने के बाद अभी तक बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की हुई थी मौत:बता दें कि इससे पहले चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के पास करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत 3 होम गार्ड शामिल थे.

ये भी पढ़ें:तारों से फंसे नन्हें लंगूर के शव को उसकी मां ने निकाला, देखें भावुक करने वाला वीडियो

Last Updated : Dec 5, 2023, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details