उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग घपले में मुकदमा दर्ज, सीबीआई ने शुरू की छापेमारी, ये है पूरा घोटाला - पंतदीप पार्किंग घपले पर सीबीआई का एक्शन

CBI raid in Haridwar Pantdeep parking scam पंतदीप पार्किंग गड़बड़ी प्रकरण पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में सिंचाई विभाग के कुछ इंजीनियरों के साथ ही पार्किंग पर काम करने वाले वाली कंपनी संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग घपला प्रकरण पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद से ही सीबीआई इस पर जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 3:26 PM IST

देहरादून:हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र मेंपंतदीप पार्किग प्रकरण में सीबीआई ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. मामले में सिंचाई विभाग के कुछ इंजीनियर्स के साथ ही पार्किंग पर काम करने वाले वाली कंपनी संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग घपले प्रकरण पर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद से ही सीबीआई इस पर जांच में जुटी हुई है.

पंतदीप पार्किंग घपले पर सीबीआई का एक्शन:दरअसल साल 2019 में पंतदीप पार्किंग का आवंटन किया गया था. इसके लिए सिंचाई विभाग की भूमि को आवंटित किया गया था. नियम शर्तों के अनुसार इस भूमि का आवंटन 3 साल के लिए करीब आठ लाख रुपए में किया जाना था. आरोप लगा कि इस भूमि को 629 दिन अधिक आवंटित कर दिया गया.

टेंडर प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती: हरिद्वार निवासी अशोक कुमार ने इसको लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में PIL दाखिल की थी और टेंडर प्रक्रिया को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता का कहना था कि पंतदीप पार्किंग के ठेके का समय पूरा होने के बाद भी नया टेंडर नहीं निकलवाया गया और पूर्व के ठेकेदार को ही ठेका दे दिया गया जबकि नियम के मुताबिक ठेका समाप्त होने के बाद नया टेंडर निकाला जाना चाहिए था. याचिकाकर्ता ने ठेका रद्द किये जाने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.

वहीं, बीते 20 अक्टूबर को दायर जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बड़ा फैसला देते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए राज्य सरकार की एक्शन टेकन रिपोर्ट को रद्द कर दिया था. इस मामले में हाईकोर्ट ने ठेकेदार को कोरोना काल में दिए गए ठेके के विस्तार को गलत माना. इसके बाद जांच करते हुए सीबीआई ने इस पर केस दर्ज कर लिया है.

ये है पंतदीप पार्किंग प्रकरण:इस दौरान आरोप यह भी लगे कि दो कंपनियों ने पार्किंग की ऑनलाइन बोली के दौरान एक ही अनुभव प्रमाण पत्र लगा दिया. इतना ही नहीं ठेका देने को लेकर और भी दूसरी कई अनियमिताओं के इसमें आरोप लगे हैं. साथ ही मामले में सिंचाई विभाग के इंजीनियरों द्वारा भी अधिकार क्षेत्र को लांघते हुए काम करने की भी बातें सामने आई हैं.

पंतदीप पार्किंग प्रकरण में सीबीआई ने शुरू की छापेमारी:मामले को लेकर सीबीआई की तरफ से नामजद केस दर्ज होने के साथ ही सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई भी तेज कर दी है. इस दौरान बताया जा रहा है कि हरिद्वार के साथ ही देहरादून के कुछ जगह पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है. इसके अलावा वित्तीय लेनदेन को लेकर भी सीबीआई जांच कर रही है और इसके लिए विभिन्न जगहों पर मौजूद दस्तावेजों को भी खंगाला गया है.

सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी लपेटे में:इस जांच प्रक्रिया के दौरान सबसे खास बात यह है कि सिंचाई विभाग के इंजीनियर भी अब जांच की चपेट में आ गए हैं. प्रकरण में इन पर भी बड़ी कार्रवाई का अंदेशा दिखाई देने लगा है. हालांकि सीबीआई की तरफ से विभाग के कुछ अधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट होने के साथ ही कई लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. सीबीआई आने वाले दिनों में अपनी कार्रवाई को और तेजी से आगे बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, 2 महीने में 3 मामलों पर HC ने दिए CBI जांच के आदेश

ये भी पढ़ें:हरिद्वार हरकी पैड़ी पंतदीप पार्किंग टेंडर मामला, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

Last Updated : Nov 10, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details