उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में खाई में गिरी कार, दो युवती समेत चार घायल, हॉस्पिटल में भर्ती - Mussoorie News

mussoorie road accident मसूरी हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार हादसे में दो युवक और दो युवती मामूली चोटें आई हैं. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने मार्ग पर पैराफिट बनाने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 2:07 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 2:15 PM IST

मसूरी: हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें सवार दो युवक और दो युवती मामूली रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस एसआई बुद्धि राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. टीम ने खाई में फंसे युवक और युवती को कार से निकाल कर 108 की मदद से अस्पताल भेजा. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

मसूरी में खाई में गिरी कार

मसूरी पुलिस ने बताया कि सुबह के समय दोनों युवक और दो युवती कार से हाथीपांव मार्ग से होते हुए जॉर्ज एवरेस्ट जा रहे थे तभी नाग मंदिर से एक किलोमीटर आगे मोड पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवक और युवती को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया. हादसे में नीलम कुमारी, निवासी वैली एनक्लेव जाखन कैनल रोड देहरादून, आशुतोष श्रीवास्तव, निवासी प्रभु टाउन रायबरेली, शक्ल देव, निवासी श्याम विहार नजबगढ़ दिल्ली, रूपल गुप्ता, निवासी राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद को हल्की चोटें आईं हैं.
पढ़ें-Watch Video: बच्चे को लेकर घर के बाहर बैठी महिला को वाहन चालक ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

जिनका अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथीपांव रोड कार्ड मैकेंजी रोड पर सड़क किनारे पैराफिट ना होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. ऐसे में कई बार स्थानीय प्रशासन और सरकार रोड पर पैराफिट की मांग की जा चुकी है. लेकिन पैराफिट का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिस वजह से हादसे हो रहे हैं. उन्होंने मार्ग पर जल्द पैराफिट का निर्माण कराए जाने की मांग की.

Last Updated : Jan 15, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details