देहरादून:हत्या के प्रयास मामले में 16 सालों से फरार चल रहे आरोपी ने गुरुवार 19 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया. आरोपी 2007 से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस पिछले 16 सालों से संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. हालांकि अब भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है. लेकिन इस बार आरोपी ने ही देहरादून कोर्ट में सरेंडर किया.
जानकारी के मुताबिक आठ मई 2007 को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में कैप्टन जेएस गिल ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सरदार भगवान सिंह पीजी कॉलेज बालावाला के अध्यक्ष एसपी सिंह पर ईशान त्यागी और मौसम शर्मा ने जान से मारने की नियत से गोली चलायी थी.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में 300 करोड़ के नार्को टेरर मॉड्यूल के तार उत्तराखंड से जुड़े, यहां बने थे फर्जी दस्तावेज, दो गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच के बाद साल 2007 में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्टशीट दाखिल कर दी थी, लेकिन दोनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (non bailable warrant) भी जारी किया था. इसी साल पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकान पर दबिश दी थी, तब पुलिस को जानकारी मिली कि मार्च 2023 में मौसम शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है, लेकिन दूसरे आरोपी ईशान त्यागी का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था, वो लगातार पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था.
इस मामले में नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुजफ्फरनगर समेत कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी ईशान त्यागी निवासी सहारनपुर ने 16 साल बाद एसीजीएम द्वितीय में पेश होकर आत्मसमर्पण किया.