उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थाईलैंड में प्रॉपर्टी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 3 जा चुके जेल - थाईलेंड में प्रॉपर्टी

Thailand Business Fraud थाईलेंड में प्रॉपर्टी और रेस्टोरेंट में निवेश कराने के नाम करोड़ों का चूना लगाने वाले गैंग का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इससे पहले आरोपी के भाई और भाभी गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपियों ने 3 करोड़ 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी.

Business in Thailand
थाईलैंड में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 9:29 PM IST

देहरादून: डालनवाला पुलिस ने थाईलेंड में प्रॉपर्टी, रेस्टोरेंट आदि कारोबार में निवेश करने के नाम करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को हाथीबड़कला से गिरफ्तार किया है. इस गैंग के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं. मामले में पहले ही आरोपी के भाई और उसकी पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया चुका है.

गौर हो कि बीती 24 अगस्त को रमेश मनोचा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अनिल उपाध्याय, विजय उपाध्याय, राजीव कुमार, सोनिया और अन्य आरोपियों ने थाईलैंड में प्रॉपर्टी एवं अन्य कारोबार में निवेश के नाम पर उससे 3 करोड़ 38 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें:थाईलैंड में कारोबार के नाम पर लोगों से ठगे करोड़ों, धोखाधड़ी मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार

वहीं, गठित टीम ने पहले राजीव कुमार और उसकी पत्नी सोनिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा. उसके बाद मुख्य आरोपी विजय उपाध्याय के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था. मुकदमे में अन्य आरोपी अनिल उपाध्याय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए फरार चल रहे आरोपी अनिल उपाध्याय के देहरादून आने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस ने आरोपी अनिल उपाध्याय को कालीदास मार्ग हाथीबड़कला से गिरफ्तार कर लिया.

डालनवाला थाना प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि आरोपी ने अपने भाई विजय उपाध्याय, साथी राजीव कुमार और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में कंपनियां खोली थीं. जिनके जरिेए वो अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को भारत और विदेश में प्रापर्टी, रेस्टोरेंट समेत अन्य व्यापार में निवेश करने के लिए प्रेरित कर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना और अपने परिजनों का नाम बदलकर अलग-अलग पासपोर्ट व आधार कार्ड तैयार किए थे, जिसके आधार पर वो विदेश भागने की फिराक में था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details