देहरादून:फर्जी रजिस्ट्री मामले में तीसरे गिरोह के रूप में जेल में बंद आरोपी एडवोकेट देवराज तिवारी की जमानत याचिका को आज सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. आरोपी के वकील ने शॉर्ट टर्म/अंतरिम बेल (अल्पावधि जमानत) देने की कोर्ट से अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इस तरह की जमानत का निस्तारण सीजेएम कोर्ट से ना होने का तर्क देते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी है.
13 अक्टूबर को एसआईटी ने देवराज तिवारी को किया था गिरफ्तार:एसआईटी की टीम ने आरोपी देवराज तिवारी को 13 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फर्जी रजिस्ट्री मामले में अब तक एसआईटी की टीम 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें एक आरोपी केपी सिंह की गुरुवार को सहारनपुर में मौत हो चुकी है.
सुद्धोवाला की जेल में बंद है आरोपी देवराज तिवारी:थाना क्लेमेंट टाउन और माजरा स्थित रक्षा मंत्रालय की 55 बीघा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रॉपर्टी हड़पनें के मामलें में मुख्य आरोपी हुमायूं परवेज और उसके सहयोगी एडवोकेट देवराज तिवारी न्यायिक हिरासत में सुद्धोवाला की जेल में बंद हैं.