उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुंडा तत्वों ने दो दुकानों में जमकर की तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस - Dehradun Rajpur Road Doon Vihar

dehradun crime देहरादून में राजपुर रोड दून विहार में गुंडा तत्वों ने दो दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 25, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:51 AM IST

गुंडा तत्वों ने दो दुकानों में जमकर की तोड़फोड़

देहरादून:राजधानी देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड दून विहार में गुंडा तत्वों ने 2 दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रही है. वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

गुंडातत्व कानून को दे रहे चुनौती:राजधानी देहरादून में गुंडातत्व कानून को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. देहरादून के राजपुर और जाखन स्थित दून विहार के पॉश कॉलोनी की दुकानों पर गुंडा तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ की. घटना बीती रात की बताई जा रही है.जहां हाथों में सरिया और लाठी डंडा लेकर अराजकतत्वों ने दो दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की और सारा सामान फेंक दिया. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी दुकान में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-लक्सर में बाप-बेटे पर युवकों ने किया जानलेवा हमला, गाड़ी में की तोड़फोड़, हर्ष फायरिंग की भी सूचना

दो दुकानों में की तोड़फोड़:एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. हालांकि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार अपने बेटे और परिवार के साथ डेयरी का काम करता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details