ऋषिकेश:क्षेत्र में एक चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, लक्सर में घर से लापता युवक का शव पथरी नदी से मिला है. मृतक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
4 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़:कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शहर निवासी एक महिला ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसकी 4 वर्षीय बेटी आंगन में खेल रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक बच्ची को खाने पीने की चीज का लालच देकर अपने साथ ले गया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की. वहीं, जब बच्ची वापस घर आई,तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था.
छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार:शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.