देहरादून: करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी आरोपी को क्लेमेंट टाउन पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी कागजात तैयार करके 4.50 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. वहीं, दूसरे मामले में अंतरराज्यीय तस्कर को 2 किलो 30 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
17 मई को अशोक अग्रवाल निवासी लक्ष्मण झूला जिला पौड़ी गढ़वाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी समीर कामयाब द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी और की विवादित भूमि को खुद की बताते हुए पीड़ित के साथ 11.5 करोड़ में भूमि का सौदा किया गया था और भूमि की रजिस्ट्री कराने की एवज में आरोपियों ने पीड़ित से 4.50 करोड़ रुपये लेकर हड़प लिए थे.
पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन में समीर कामयाब सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में समीर कामयाब और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और मामले में नामजद आरोपी धीरज पवार मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर एसएसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.