देहरादून: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2020 के जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर महिला अपराधों में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसा तब है, जब 2020 में करीब पूरे साल लोग कोरोना संक्रमण के चलते घरों में दुबके रहें. इसके बावजूद राज्य में महिलाओं से दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न जैसे अपराध पहले की तुलना में बढ़े हैं.
राज्य में महिलाओं से अपराध बढ़ने की एक वजह पुलिस द्वारा मामलों में मुकदमा दर्ज करना भी बताया जा रहा है. एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में उत्तराखंड में महिलाओं से 487 दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में महिलाओं के साथ 433 बलात्कार के मामले दर्ज हुए थे. जबकि 2019 में 450 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. ऐसे में आंकड़े दर्शाते हैं कि साल दर साल उत्तराखंड में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.