उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NCRB रिपोर्ट: उत्तराखंड में नहीं थमा महिलाओं के खिलाफ अपराध, दर्ज हुए 487 रेप केस - उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध

एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अपराध में इजाफा देखने के मिला है. राज्य में महिलाओं से दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न जैसे अपराध पहले की तुलना में बढ़े हैं.

crime-against-women-increased-in-uttarakhand
उत्तराखंड में महिला अपराधों में इजाफा

By

Published : Sep 16, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2020 के जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर महिला अपराधों में इजाफा देखा जा रहा है. ऐसा तब है, जब 2020 में करीब पूरे साल लोग कोरोना संक्रमण के चलते घरों में दुबके रहें. इसके बावजूद राज्य में महिलाओं से दुष्कर्म, दहेज हत्या, यौन उत्पीड़न जैसे अपराध पहले की तुलना में बढ़े हैं.

राज्य में महिलाओं से अपराध बढ़ने की एक वजह पुलिस द्वारा मामलों में मुकदमा दर्ज करना भी बताया जा रहा है. एनसीआरबी आंकड़ों के मुताबिक 2020 में उत्तराखंड में महिलाओं से 487 दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं, पुलिस मुख्यालय के अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018 में महिलाओं के साथ 433 बलात्कार के मामले दर्ज हुए थे. जबकि 2019 में 450 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. ऐसे में आंकड़े दर्शाते हैं कि साल दर साल उत्तराखंड में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना में जब सबकुछ था लॉक, अनलॉक थे उत्तराखंड में बदमाश, कर डाले 160 मर्डर

एनसीआरबी रिपोर्ट 2020

अपराध आंकड़े
बलात्कार 487
रेप का प्रयास 12
शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न 668
दहेज हत्या 65
दहेज उत्पीड़न 140
महिलाओं पर हमला 455
यौन उत्पीड़न 11
शीलभंग 474
अन्य अपराध 148

एनसीआरबी रिपोर्ट

अपराध 2018 2019
हत्या 42 53
बलात्कार 435 450
दहेज हत्या 58 48
अपहरण 298 260
एसिड अटैक 01 02
चेन लूट 35 35
शीलभंग 423 406
छेड़खानी 52 30
महिला उत्पीड़न 462 467
अन्य अपराध 553 515
महिलाओं का अनैतिक व्यापार 22 06
Last Updated : Sep 16, 2021, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details