देहरादून/दिल्ली:ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. ऋषभ के हाथ, पैर, चेहरे और पीठ में चोट आई है. अभी देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज चल रहा था. वहीं, हरिद्वार के खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने मंगलवार को दावा किया था कि ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सकता है.
डीडीसीए ने किया ट्वीट: ऐसे में आज ही डीडीसीए यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ऋषभ पंत को आज ही आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने ये ट्वीट किया था. इसके बाद आज दोपहर में ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया है. यहां से ऋषभ को एयरलिफ्ट करके मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया जाएगा. दरअसल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को रुड़की के नारसन में सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनकी कई छोटी प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी हैं.