ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (fast bowler Deepak Chahar) पत्नी जया संग आध्यात्मिक, शांति और एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं. यहां जेम्स की दुकान से उन्हें खरीदारी के दौरान फैंस ने देखा, तो सेल्फी की होड़ मच गई.
स्थानीय आशु चौधरी ने दीपक चाहर और जया के साथ सेल्फी ली. आशु ने बताया दीपक और उनकी पत्नी जया ने लक्ष्मण चौक पर जेम्स की दुकान से खरीदारी भी की. चाहर ने तीर्थनगरी की आध्यामिकता और गंगा की जलधारा को सुकून और शांति देनी वाली बताया. उन्होंने राफ्टिंग करने का भी जिक्र किया.