उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी का ट्रायल शुरू, इस तरह आप भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

24 सितंबर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जा रहा है. बीते सोमवार को ट्रायल के पहले दिन करीब 100 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया.

शुरू हुआ क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल

By

Published : Aug 27, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:57 AM IST

देहरादून:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिल गई है. जिसके बाद अब 24 सितंबर से होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पहली टीम चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिसके चलते उत्तराखंड के सीनियर पुरुष टीम के चयन के लिए देहरादून में जिला स्तरीय ट्रायल शुरू हो गया है. साथ ही खिलाड़ियों के पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया है.

टीम में खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल शुरू हो गया है. यह ट्रायल देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है. यह ट्रायल 30 अगस्त तक चलेगा. जानकारी के अनुसार अभी तक देहरादून जिले में करीब 200 खिलाड़ियों में ट्रायल के लिए पंजीकरण करवाया है. बता दें कि ट्रायल के लिए जिला देहरादून के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकरण करवाना होगा, जिसकी लास्ट डेट 28 अगस्त है.

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल

पढे़ं-देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

बीते सोमवार को ट्रायल के पहले दिन करीब 100 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया. इसके बाद 30 अगस्त तक सभी खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर सेलेक्टर टीम डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप देगी.

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है. जिसके लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल का आयोजन किया गया है. खिलाड़ियों के चयन के लिए तीन सेलेक्टर और एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि अब तक करीब 200 बच्चों ने पंजीकरण कराया है. जिसमे से ट्रायल के पहले दिन 100 बच्चों का ट्रायल लिया गया.

Last Updated : Aug 27, 2019, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details