उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की कही बात, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल - भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने क्रिकेट खेला

नेहा जोशी ने कहा कि बग्लों की कांडी गांव पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

cricket tournament organized
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Dec 2, 2021, 7:07 AM IST

मसूरी:कैंपटी स्थित पर्यटन ग्राम बग्लों की कांडी गांव छठवीं में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी(Neha Joshi) रहीं, इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने उन्हें अपना परिचय दिया. इस मौके पर नेहा जोशी ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला. नेहा जोशी ने कहा कि बग्लों की कांडी गांव पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम कर रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बग्लों की कांडी के आसपास छोटे-छोटे होमस्टे बनाकर अपनी संस्कृति को प्रदर्शित कर रहे हैं, उससे निश्चित है कि देश-विदेश से आने वाले लोग को यहां आकर्षित करता होगा और यही कारण है कि बग्लों की कांडी गांव और आसपास क्षेत्र में लगातार पर्यटन व्यवसाय बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशीके द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्र के साथ प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है.

भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की कही बात.

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिकल्पना के अनुसार सैन्य धाम का निर्माण कराया जा रहा है. जिसको लेकर प्रदेशभर के शहीदों के आंगन से मिट्टी लेकर शहीदों के परिवार को ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है. उत्तराखंड के देहरादून के गुनियाल गांव में बनने वाला सैन्य धाम अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा. जिसमें सैनिकों से जुड़े इतिहास के साथ कई महत्वपूर्ण इतिहास भी प्रदर्शित किए जाएंगे. जो आने वाली पीढ़ियों के साथ देश-विदेश से सैन्य धाम आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.

पढ़ें:जनेऊ बना राजनीतिक बहस का मुद्दा, सीएम धामी और हरीश रावत आमने-सामने

नेहा जोशी ने कहा कि जीवन में खेल का अपना महत्व है. सभी युवाओं को पढ़ाई के साथ खेल में भी प्रतिभाग करना चाहिए. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अर्जुन पंवार, उपाध्यक्ष आशीष नौटियाल, सोमपाल पंवार, कमलेश सेमवाल, मनोज रावत, पंकज, मसूरी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत, सावन कनौजिया आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details