देहरादून:क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आगामी 14 फरवरी से 21 फरवरी तक सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैचेज आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं, इन मैचेज में चयनित होने वाली महिला क्रिकेटर उत्तराखंड का बीसीसीआई डोमेस्टिक टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगी.
14 फरवरी से सीएयू आयोजित करेगा सीनियर वूमन फ्रेंडली मैच - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आगामी 14 फरवरी से 21 फरवरी तक सीनियर वूमेन फ्रेंडली मैचेज आयोजित किए जा रहे हैं.
पढ़ें-पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों के ग्राउंड को डेवलप करेगा CAU, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह क्रिकेट मैच राजधानी देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और तानुष क्रिकेट एकेडमी में आयोजित किए जाएंगे. इसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के साथ ही दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैच आयोजित होंगे.