उत्तराखंड

uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन, BCCI से मिली मान्यता

By

Published : Aug 13, 2019, 10:30 PM IST

पिछले 19 वर्षों से राज्य की चार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच आपसी विवाद के चलते मान्यता पर फैसला नहीं हो पा रहा था. राज्य के कई प्रतिभावान खिलाड़ियों को इसका नुकसान झेलना पड़ा.

कॉन्सेप्ट इमेज

देहरादून: प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई. राज्य गठन के 19 साल बाद आखिरकार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से मान्यता मिल गई है. पिछले 19 वर्षों से राज्य की चार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच आपसी विवाद के चलते मान्यता पर फैसला नहीं हो पा रहा था.

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने को कोशिश की जा रही थी, लेकिन प्रदेश के चारों एसोसिएशन के एक न होने की वजह से राज्य को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पायी थी. 2017 में त्रिवेंद्र सरकार के बनने के बाद एक बार फिर कोशिश तेज की गई. सूबे के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सभी क्रिकेट एसोसिएशन को एकजुट करने के लिए काफी प्रयास किए. जिसमें वो सफल रहे है. आज उसी का नतीजा है कि चारों एसोसिएशन एकजुट हुए और उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से मान्यता मिली.

पढ़ें- तमंचे के बल पर बदमाशों में लूटी लग्जरी कार, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को मान्यता मिलने से अब यह क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई का स्थायी सदस्य हो जाएगा. जिसका फायदा न सिर्फ प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा बल्कि क्रिकेट से जुड़ी इंफ्रांस्टक्चर को नया आयाम मिलेगा. मान्यता मिलने के बाद उत्तराखंड में नए स्टेडियम बनाने के लिए अब बीसीसीआई से आर्थिक मदद भी मिलेगी, जहां युवा किक्रेटरों को कोचिंग के लेकर तमाम सुविधाएं मिलेगी. अब प्रदेश के युवाओं को अपना सपना पूरा करने के लिए किसी और को मुंह नहीं ताकना पड़ेगा.

पढ़ें- खराब मौसम ने रोका 'महाराज' का रास्ता, वीडियो कॉल से लगाई मंदिर में हाजिरी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की मान्यता मिलने के बाद निश्चित रूप से अब राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा व राज्य में क्रिकेट का स्तर सुधरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details