देहरादून: प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को अच्छी खबर आई. राज्य गठन के 19 साल बाद आखिरकार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से मान्यता मिल गई है. पिछले 19 वर्षों से राज्य की चार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच आपसी विवाद के चलते मान्यता पर फैसला नहीं हो पा रहा था.
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से ही उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने को कोशिश की जा रही थी, लेकिन प्रदेश के चारों एसोसिएशन के एक न होने की वजह से राज्य को क्रिकेट की मान्यता नहीं मिल पायी थी. 2017 में त्रिवेंद्र सरकार के बनने के बाद एक बार फिर कोशिश तेज की गई. सूबे के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने सभी क्रिकेट एसोसिएशन को एकजुट करने के लिए काफी प्रयास किए. जिसमें वो सफल रहे है. आज उसी का नतीजा है कि चारों एसोसिएशन एकजुट हुए और उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई से मान्यता मिली.
पढ़ें- तमंचे के बल पर बदमाशों में लूटी लग्जरी कार, एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे