देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, पुरुष सीनियर खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है. कैंप के लिए पिछले सत्र में उत्तराखंड टीम को रिप्रेजेंट करने वाले 29 खिलाड़ियों के साथ तीन गेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है. ये कैंप 14 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कैंप के दौरान सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही सहायक कोच मनोज रावत, फिजियो, ट्रेनर व अन्य स्टाफ कैंप में ही मौजूद रहेंगे.
कैंप में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को 10 अक्टूबर को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना होगा. साथ ही सभी खिलाड़ियों अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने को भी कहा गया है. कैंप में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों एवं स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करावाया जाएगा. कोविड रिपोर्ट आने तक सभी खिलाड़ी और स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट आने के बाद 13 अक्टूबर से कैंप का संचालन शुरू किया जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंप 'बायो बबल' वातावरण में करवाया जाएगा.
पढ़ें-अल्मोड़ा: पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां, विभिन्न राज्यों से पहुंचे रहे पर्यटक
सभी जिलों में शुरू होंगे ट्रायल
सीएयू सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने नवंबर महीने में घरेलू सत्र शुरू करने की संभावना जताई है. जिसके बाद एसोसिएशन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में 16 अक्टूबर से सभी जिलों में सीनियर पुरुष वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल शुरू किए जा रहें हैं. 16 से 24 अक्टूबर तक जिला स्तर के ट्रायल होंगे.