उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को BCCI की मान्यता मिलने पर बोले हीरा सिंह- खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छा प्लेटफॉर्म - अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट

उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई से मान्यता मिलने से लोगों में खुशी की लहर है. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश के क्रिकेटरों को बधाई दी.

ईटीवी भारत से बात करते क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट.

By

Published : Aug 14, 2019, 11:50 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. राज्य गठन के 19 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई ने मान्यता दे दी है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद प्रदेश के क्रिकेट को मान्यता मिली है. अब प्रदेश के खिलाड़ियों को क्रिकेट में बड़े मौके मिलने का रास्ता खुल गया है. वहीं, मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही.

ईटीवी भारत से बात करते क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि राज्य गठन के 19 साल बाद बीसीसीआई से मान्यता मिली है. ऐसे में आने वाले समय में उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों जो अपना क्रिकेट में भविष्य बनाना चाहते हैं, उनको अच्छा प्लेटफॉर्म मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें:रक्षाबंधन 2019: बहनों ने सैनिकों की कलाई पर बांधी राखी, जवानों ने रक्षा का दिया वचन

साथ ही उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ एसोसिएशन का पुनर्गठन कर प्रदेश के खिलाड़ियों की जो एसोसिएशन और बीसीसीआई से अपेक्षा है उसपर खरा उतरेंगे. इस खेल को ब्लॉक स्तर से लेकर पहाड़ों तक ले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details