देहरादून:उत्तराखंड में क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. राज्य गठन के 19 साल बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई ने मान्यता दे दी है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद प्रदेश के क्रिकेट को मान्यता मिली है. अब प्रदेश के खिलाड़ियों को क्रिकेट में बड़े मौके मिलने का रास्ता खुल गया है. वहीं, मान्यता मिलने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि राज्य गठन के 19 साल बाद बीसीसीआई से मान्यता मिली है. ऐसे में आने वाले समय में उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों जो अपना क्रिकेट में भविष्य बनाना चाहते हैं, उनको अच्छा प्लेटफॉर्म मिल पाएगा.