उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

OMG: विकासनगर की ये सड़क बनी जानलेवा, दीवार ढहने से पड़ी दरारें - Vikasnagar Latest News

विकासनगर में मार्ग की दीवार ढहने से सड़क पर दरारें पड़ गई हैं. इन दरारों से हादसे का डर सता रहा है.

cracks-on-the-road-due-to-the-collapse-of-the-road-wall-in-vikasnagar
विकासनगर में मार्ग की दीवार ढहने से सड़क पर आई दरारें

By

Published : Aug 9, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:31 PM IST

विकासनगर:कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर चापनू और जजरेड के बीच सड़क मार्ग के नीचे की ओर 4 माह पूर्व बनी दीवार बारिश के कारण ढह गई. इससे मार्ग पर भी दरारें पड़ गई हैं. यहां मार्ग भी संकरा हो गया है. बावजूद इसके यहां से वाहनों का आवागमन लगातार जारी है. तीव्र मोड़ होने के चलते यहां दुर्घटनाओं की आशंका है. लेकिन विभाग ने सड़क के क्षतिग्रस्त क्षेत्र पर छोटे-छोटे पत्थर लगा कर इतिश्री कर दी है.

दोपहिया वाहन चालक गोपाल तोमर ने बताया कि विभाग की यहां बहुत बड़ी लापरवाही है. विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर बैरिकेडिंग लगानी चाहिए. उन्होंने बताया यहां तीव्र मोड़ होने के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. विभाग को इस मामले में गंभीरता से काम लेना चाहिए.

विकासनगर की सड़क बनी खतरनाक.

पढ़ें-बलूनी पर हरदा का पलटवार, कहा- मैं हरिद्वारी लाल, लेकिन नहीं हूं आपकी तरह इतवारी लाल

वहीं, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया है कि भारी बारिश के चलते दीवार का आधा हिस्सा ढह गया है. वहां पर स्कवर है. पानी भरने के चलते सड़क भी धंस गई है. कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षतिग्रस्त सड़क पर अस्थाई दीवार बनाई जाए. वहां पर चूना लगा दें ताकि वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details