ऋषिकेश: दीपावली के पर्व पर बाजार में लगने वाली अस्थाई फुटकर पटाखों की दुकानों को लाइसेंस सिंगल विंडो से जारी किए जाएंगे. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं, बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौर हो कि पुलिस प्रशासन और पटाखा व्यापारियों के बीच एसडीएम कार्यालय में पहले बैठक हुई. जिसमें पटाखों को फुटकर रूप से बेचने के लिए चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र रोड मुखर्जी चौक और हरिद्वार रोड पर पटाखों की फुटकर अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें लागू रहेंगी. बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर और संकरी जगहों पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'
बैठक के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां अस्थाई रूप से पटाखों की फुटकर दुकानें लगनी है. मौके पर होलसेल पटाखा व्यापारियों का लाइसेंस भी चेक किया गया. व्यापारियों से प्रशासन की टीम ने बातचीत भी की. स्पष्ट रूप से बताया कि दुकानों के बाहर नो पार्किंग बिल्कुल ना होने दें, इसकी जिम्मेदारी दुकानदारों को लेनी पड़ेगी. पार्किंग के बाबत लिए गए निर्णय से भी प्रशासन ने व्यापारियों को अवगत कराया.