देहरादून: पेशावर विद्रोह की 91वीं वर्षगांठ पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सहित ऐतिहासिक विद्रोह में शामिल सैनिकों को याद कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
आयोजन कार्यालय में वक्ताओं ने कहा कि यह दिन देश भक्ति और सांप्रदायिक एकता की मिसाल है. 23 अप्रैल 1930 को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नेतृत्व में सैनिकों ने पेशावर के किस्सा खानी बाजार में पठानों पर गोली चलाने से साफ इनकार कर दिया था. आगे चलकर इन सैनिकों को इस नाफरमानी की भारी कीमत चुकानी पड़ी थी, लेकिन सैनिकों ने गढ़वाल का सिर दुनिया के सामने ऊंचा कर दिया था.