उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क से फिसलकर खाई में गिरी गाय की मौत - dehradun news

मसूरी के एलकेडी रोड से फिसलकर एक गाय गहरी खाई में गिर गई. फायर कर्मियों ने आधे घंटे के बाद गाय का रेस्क्यू किया. हालांकि गाय को जब निकाला गया तो तब तक वो मर चुकी थी.

cow-slipping-from-mussoorie-lkd-road
cow-slipping-from-mussoorie-lkd-road

By

Published : Feb 18, 2021, 7:50 PM IST

मसूरीः एलकेडी रोड पर एक गाय सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गाय को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक गाय मर चुकी थी.

मसूरी शहर के हाथी पांव-देहरादून मार्ग (एलकेडी रोड) पर एक गाय सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई. वहीं सूचना पर फायर कर्मी टीम अपने राहत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. जहां गाय दो पेड़ों के बीच फंसी थी. लेकिन जब गाय को निकाला गया तो वह मर चुकी थी. फायर कर्मियों ने आधे घंटे के रेस्क्यू के बाद गाय के शव को खाई से निकाला और गाय की स्वामिनी चंद्रकांता को गाय का शव सुपुर्द किया.

ये भी पढ़ेंःडोईवाला टोलप्लाजा पर टोल टैक्स शुरू, कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता कर रहे विरोध

वहीं, अग्नि शमन विभाग के इंचार्ज शंकर चंद रमोला ने बताया कि हाथी पांव से देहरादून जाने वाले मार्ग पर गाय सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई थी. वह पेड़ों की बीच फंस गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू कार्य में करीब आधे घंटे का समय लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details