मसूरी: लाइब्रेरी किंक्रेग मार्ग पर एमपीजी कॉलेज के पास एक गाय का बछड़ा गड्ढे में गिर गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कर बछड़े को बाहर निकाला.
मसूरी में अधिवक्ता राजकुमार जायसवाल ने गाय के बछड़े को गड्ढे में गिरा देखा. उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बछड़े का रेस्क्यू किया. अग्निशमन अधिकारी शंकर चंद रमोला ने बताया कि अधिवक्ता राजकुमार जायसवाल ने सूचना दी कि लाइब्रेरी किंक्रेग मार्ग पर एमपीजी कॉलेज के पास एक बछड़ा करीब पचास मीटर गहरे गड्ढे में गिरा है.