देहरादूनःकोविड टीकाकरण के दूसरे दिन सोमवार को दून मेडिकल कॉलेज के हेल्थ वर्करों में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला. इस अभियान में वार्ड ब्वॉय से लेकर बड़े चिकित्सा अधिकारियों ने टीका लगवाया है. इस दौरान उन्होंने कोविड महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए टीका को सफल और सुरक्षित होने का संदेश दिया है. इस मौके पर दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने स्वयं आगे आकर वैक्सीनेशन करवाया है.
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने कहा कि टीकाकरण का सभी हेल्थ वर्करों को बेसब्री से इंतजार था कि कब टीकाकरण होगा. इसी क्रम में उन्हें एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण किए जाने को लेकर जानकारी प्राप्त हुई. उसके बाद वे टीकाकरण सेंटर पर पहुंचे और वैक्सीनेशन कराया.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतिया फैली हैं, वे निराधार हैं. वैक्सीन को साइंटिफिक तरीके से इजाद किया गया है. उन्होंने सुरक्षित वैक्सीनेशन का संदेश देते हुए कहा कि अन्य टीके की तरह बुखार, शरीर में दर्द या जलन जैसी शिकायत आ सकती है. लेकिन इससे कोई परेशानी नहीं है. इसलिए हमें पूरे उत्साह के साथ ही इस अभियान में शामिल होना चाहिए.
प्राचार्य का कहना है कि ये बड़े हर्ष की बात है कि पूरे देश में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ है. बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज में करीब 14 सौ हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होना है. सोमवार को दूसरे दिन टीकाकरण को लेकर हेल्थ कर्मी वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज 100 और हेल्थ कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है.
पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ का 'महामना' नाता, 1915 हरिद्वार कुंभ में रचा गया था इतिहास