उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में महाटीकाकरण अभियान, 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य

सरकार एवं महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर मसूरी में कोरोना टीकाकरण का महाभियान चल रहा है. मसूरी में लंढौर बाजार से कुलड़ी तक बाजार व विभिन्न स्थानों पर लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.

covid vaccination campaign
मसूरी में महाटीकाकरण अभियान की शुरुआत

By

Published : Sep 17, 2021, 5:02 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में महाटीकाकरण अभियान के तहत उपजिला चिकित्सालय की ओर से स्थल टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. मसूरी में लंढौर बाजार से कुलड़ी तक बाजार व विभिन्न स्थानों पर लोगों को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है

मसूरी उपजिला चिकित्सालय के कोविड अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार एवं महानिदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चल रहा है. जिसके तहत मसूरी में लंढौर बाजार से कुलड़ी तक बाजार व विभिन्न स्थानों पर लोगों को कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, कोरोना से बचाव और टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में एक लाख के पार पहुंचा टीकाकरण

नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मसूरी में टीकाकरण तेज किया गया है. अब चिन्हित स्थानों के साथ ही मोबाइल टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है. वहीं, लायंस क्लब ने कोविड वैक्सीनेशन महाभियान में प्रतिभाग करते हुए मसूरी के तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी परिसर में नि:शुल्क टीकाकरण का कैंप लगाया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवायी.

नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने लायंस क्लब द्वारा किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा सरकार का पूरा प्रयास है कि प्रदेश में सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. वहीं, कई सामाजिक संस्था भी सरकार का सहयोग कर रही हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द मसूरी में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details